युग - युगीन नगर बयाना (श्रीप्रथ) यदुवंशियों की ऐतिहासिक राजधानी का शोध ---
युग -युगीन नगर बयाना (श्रीपथ) यदुवंशियों की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक राजधानी---- भरतपुर क्षेत्र के प्राचीन स्थलों में बयाना नामक नगर भी एक प्राचीन एतिहासिक एवं सांस्कृतिक नगर है जो कि दिल्ली से 220 किमी , आगरा से 95 किमी तथा भरतपुर से लगभग 48 कि० मी० दक्षिण पश्चिम में स्थित है। बयाना भारत के इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान रखता है । इसका जितना महत्व हिन्दू काल में था उससे भी अधिक मुस्लिम काल में हो गया था । विविध नामों से विख्यात है बयाना नगर --- इतिहास में बयाना को विवध प्राचीन नामों बाणपुर , वाराणसी , श्रीप्रस्थ , या श्रीपुर से जाना जाता है ।उत्तर वैदिक काल में इस नगर को भंडका जनपथ कहते थे।महाजनपद काल में यह शूरसेन प्रदेश में स्थित था जिसकी राजधानी मथुरा थी। बयाना का नाम समय-समय पर बदलता रहा है। पाणिनी ने बयाना को श्री प्रस्थ कहा, गुप्तकाल में श्रीपथ या श्रीप्रस्था नाम से बयाना को जाना जाता था। 956 ई o के अभिलेख में जो ऊषा मन्दिर से प्राप्त हुआ था यहां के राजा लक्ष्मणसेन का उल्लेख है ।महाराजा विजयपाल के काल में ...