Posts

Showing posts from May, 2018

दास्ताने यदुवंशियों का गौरवशाली ऐतिहासिक दुर्ग तिमनगढ़ (ताहनगढ़) ----

Image
दास्ताने यदुवंशियों का  गौरवशाली ऐतिहासिक दुर्ग तिमनगढ़ (ताहनगढ़) ---- "अपनी बहुमूल्य सांस्कृतिक एवं कलात्मक धरोहर तथा यदुवंशियों के वीरतापूर्ण गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है तिमनगढ़ /ताहनगढ़ दुर्ग "। बयाना से लगभग 23 कि0 मी0 दक्षिण में तथा  करौली के उत्तर -पूर्वी क्षेत्र में एक उन्नत पर्वत शिखर माला (अरावली पर्वत माला) पर मध्यकाल का प्रसिद्ध ऐतिहासिक दुर्ग तिमननगढ़ /ताहनगढ़/त्रिभुवनगढ़ स्थित है ।दुर्गम पर्वतमालाओं से आवृत ,वन संपदा से परिपूर्ण तथा नैसर्गिक सौंदर्य से सुशोभित इस  दुर्भेद्य दुर्ग की अपनी  निराली ही शान और पहिचान है।वीरता और पराक्रम की अनेक घटनाओं के साक्षी इस दुर्ग में प्राचीन काल की भव्य और सजीव प्रतिमाओं के रूप में कला की एक बहुमूल्य धरोहर बिखरी पड़ी है जिसके कारण इसे राजस्थान का खजुराहो कहा जाय तो कोई अत्युक्ति न होगी । पान की खेती के लिए प्रसिद्ध मांसलपुर से उत्तर दिशा में स्थित यह प्रसिद्ध पर्यटक स्थल सागर के निकट की पहाड़ी पर बना तिमनगढ़ 8 किलोमीटर की लंम्बाई -चौड़ाई में समुद्रतल से 1308 फ़ीट ऊंचाई पर स्थित है।किसी समय इस दुर्ग में एक छोटा किन्तु...