Posts

Showing posts from June, 2021

वैदिक युग का मानव वंश का इतिहास--

वैदिक युग का मानव -वंश---- राज्य संस्था का प्रारम्भ --भारतीय अनुश्रुति के अनुसार आज से हजारों वर्ष पूर्व उत्तर भारत में मनु और उसके वंशजों ने भारतीय भूमि पर सर्वप्रथम राज्य संस्था स्थापित की।इनसे पहले यहाँ न कोई राजा था न शासन और न किसी प्रकार की व्यवस्था थी। पुराणों के अनुसार छः मन्वन्तरों का संक्षिप्त इतिहास लिखा जा चुका है। ब्रह्मा जी के मन से मरीचि और मरीचि के पुत्र कश्यप हुए।उनकी धर्मपत्नी दक्षनन्दिनी अदिति से विवस्वान (सूर्य ) का जन्म हुआ।विवस्वान की संज्ञा नामक पत्नी से श्राद्धदेव मनु का जन्म हुआ।परम् मनस्वी राजा श्राद्धदेव मनु ने अपनी पत्नी श्रद्धा के गर्भ से दस पुत्र पैदा किये ।उनके नाम इक्ष्वाकु , नृग , शर्याति , दिष्ट , धृष्ट , करुष , नरिष्यन्त , पृषध ,नभग और कवि।इसके अलावा एक ऐला नाम की कन्या हुई जो यज्ञकुण्ड से मित्रावरुण का यज्ञ के फलस्वरूप पैदा हुई। स्वायम्भूमनु से लेकर चाक्षुष तक छः मनुओं के बाद सातवें मनु हुए जिनके पिता विवस्वान थे जो दक्ष प्रजापति और अदिति से पैदा हुए थे।विवस्वान के पुत्र होने के कारण मनु को वैवस्वत मनु भी कहते हैं ।राज्य संस्था के प्रादुर्भूत हो जाने

History of Lunar Race Chhonkarjadon Rajput---

History of Lunar race Chhonkar Jadon Rajputs ---- Ancestors of Chhonkar Jadon Rajputs--- According to the study of  Karauli Jadon rajput history pothi and pothies of several Jadon clan Jagas of Akolpura thikana near Karauli and other places , the ancestors of Chhonkar rajputs are the Jadons of Bayana and Timangarh in Bharatpur district(presently  Karauli district ). Basically Chhonkar Jadon rajputs are the descendants of jadon raja Vijaya Pal of Bayana in the 11th century , said to have been 88th in descent from Krishna .His eldest son was Tahanpala , built the well -known fort of Tahangarh , still in Karauli territory , about 1058 .Vijaya Pala 's grandson  Rao Udayapala , son of Tahanpal  ruler of Tahangarh was settled in the villages of chhoti and Badi Udayi  in Karauli territory. Presently these villages Chhoti Udai and Badi Udayi  are situated near railway station  Gangapur city in Sawai madhopur district .The descendants of Uday Pal are called Chhonkar jadon . But prese