श्री कृष्ण के वंशज यदुवंशी जादों क्षत्रियों के प्राचीन ऐतिहासिक नगर महावन (पौराणिक गोकुल ) का शोध--
श्री कृष्ण जी के वंशज यदुवंशी जादों क्षत्रियों के प्राचीन ऐतिहासिक नगर महावन (पौराणिक गोकुल) का शोध-- यमुना पार मथुरा से 14 किमी दूर नीचे की और बहने वाली यमुना की धारा के किनारे पर बसे हुए वर्तमान गोकुल से 4 किलोमीटर आगे, मथुरा से सादाबाद सड़क के सहारे ऊंचे टीले पर सन्निविष्ट महाबन ऐतिहासिक दृष्टि से ब्रज का अति महत्वपूर्ण प्राचीन कस्वा है। यह टीला 100 बीघा में फैला हुआ है, जो कुछ अंशतः प्राकृतिक तथा कुछ अंशत: कृत्रिम है। इसी पर महावन किला स्थित है। जैसा कि इसके नाम से जात होता है कि किसी समय महावन सघन जंगल रहा होगा, क्योंकि बादशाह जहाँ (1634 ई०) ने यहाँ शिकार खेलने/ करने का आदेश दिया था और 4 चीते मारे गये थे। इससे इसके नाम की उपयुक्तता सिद्ध होती महावन का गोकुल पर्यायवाची शब्द है क्योंकि यहाँ पर श्रीकृष्ण की बहुत सी चमत्कारपूर्ण साहसिक शैशवीय कौतुक-क्रीड़ाएँ सम्पन्न हुई थीं, पौराणिक साहित्य में महावन की अपेक्षा गोकुल का नामोल्लेख अधिक हुआ है। मथुरा और महावन (प्राचीन गोकुल) का परस्पर घनिष्ठ जुड़ाव (सम्बन्ध) सुदूर अतीत से रहा है क्योंकि कृष्ण का जन्म मथुरा में हुआ और पालन पोषण म...