ब्रज जनपद के जादों (प्राचीन यादव ) कुलीन राजवंश का ऐतिहासिक अध्ययन--
ब्रज जनपद के जादों (प्राचीन यादव ) कुलीन राजवंश का ऐतिहासिक अध्ययन -- मुस्लिम धर्म के प्रसार व प्रचार के समय भारत की पश्चिमोत्तर सीमाओं पर यादव कुलीन परिवार आबाद थे और इन परिवारों ने मुस्लिम साम्राज्यवादियों की प्रगति को दीर्घकाल तक रोकने में सफलता प्राप्त की। अन्त में यदुवंशी भाटी राजपूतों ने सिन्ध अथवा पंजाब प्रान्त को छोड़कर राजपूताना में शरण ली और जडेजा यदुवंशी राजपूतों ने मुस्लिम धर्म स्वीकार कर लिया। इस सीमान्त संघर्षकाल में यदुवंशियों का विशुद्ध रक्त, उनके मौलिक अधिकार, रक्त की पवित्रता, हिन्दू संस्कृति की भावना विद्यमान थी और आज भी यह कुल आबाद हैं। इन जादौ (यादव) परिवारों ने मर्यादित भारतीय सीमाओं का किसी भी युग में उल्लंघन नहीं किया और मथुरा (मधुरा) को छोड़कर अन्त में चम्बल नदी के पश्चिमी भू-भाग में विजयमन्दिरगढ़' तथा करौली राज्य की स्थापना की (1) । विजयमन्दिरगढ़ के जादौ राजपूतों का वंश विस्तार--- 'विजयमन्दिरगढ़' के यादव कुलों का पश्चिमोत्तर सीमाओं से केवल राजनयिक सम्बन्ध था। वास्तव में विक्रमादित्य की सातवीं शताब्दी में श्रीकृष्ण के प्रपौत्र, बज्रनाभ की साठव...