Posts

Showing posts from October, 2022

ऐतिहासिक करौली परिक्षेत्र के प्राकृतिक सौंदर्य एवं दार्शनिक स्थल --

ऐतिहासिक करौली  परिक्षेत्र के प्राकृतिक सौन्दर्य  एवं दार्शनिक स्थल ---  करौली राज्य की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि---- राजस्थान के पूर्व भाग में स्थित करौली एक छोटी सी  प्राचीन रियासत थी। जैसलमेर की भांति करोली के यादव भी अपने को भगवान कृष्ण के वंशज मानते थे। कृष्ण पहले बृज भूमि में राज करते थे, पर बाद में वे द्वारका चले गये थे। कृष्ण के बाद यादवों की एक शाखा ने पुनः बृज देश में (मथुरा) अपना राज्य स्थापित कर लिया था। ख्यातों के अनुसार मथुरा में सन 879 ई. के आसपास इच्छपाल यादव राज्य करता था। पर जब भारत की उत्तरी-पश्चमी सीमा से यवनों के आक्रमण बढ़ने लगे तो इच्छपाल का वंशज विजयपाल मथुरा छोड़कर मानी के पहाड़ियों में चला गया। उसने सन 1040 में वहां एक किला बनाया जो अब बयाना के किले के नाम से जाना जाता है। गजनवियों ने 1093 में इस किले पर अधिकार कर लिया और विजयपाल को मार डाला । विजयपाल के उत्तराधिकारी तवनपाल ने बयाना के निकट तवनगढ़ का किला बनवाया। उसने अलवर, भरतपुर, धोलपुर, करोली, आगरा, ग्वालियर और मथुरा के इलाकों पर अपना वर्चस्व स्थापित किया। उसने सार्वभौम शासक की तरह "परम भट्टारक महाराजाधिराज पर