मध्यकाल में यदुवंशी जादों क्षत्रियों के पुरातन राज्य--
मध्यकाल में यदुवंशी क्षत्रियों (जादों) के राज्य-- 1-महावन का यदुवंशी राज्य-- हिमालय की तराई के जंगलों से होती हुई महमूद गजनवी की तुर्क सेनाओं ने यमुना नदी को भी पार कर लिया।अब वे दक्षिण की ओर अग्रसर हुई , और मथुरा के क्षेत्र में स्थित महावन नगर को उन्होंने संवत 1074 ई0सन 1018 में आक्रान्त कर लिया।यह प्रदेश यदुवंशी क्षत्रियों के शासन में था, और इस समय वहां का राजा कुलचन्द था।उसने वीरतापूर्वक महमूद का सामना किया , पर तुर्कों की गति को अवरुद्ध करने में उसे भी सफलता प्राप्त नहीं हुई ।उस युद्ध में कुलचन्द की मृत्यु हुई और उसका विशाल सैन्य दल एवं राज्य नष्ट हो गया । महावन को जीत कर महमूद ने मथुरा पर आक्रमण किया ।यह नगरी उस समय भी हिन्दू धर्म का महत्वपूर्ण केन्द्र थी।बीस दिन तक तुर्क सेनाएं मथुरा को लुटती रही।वहां के मंदिरों का उन्होंने बुरी तरह से विनाश किया , और उनके सोना -चाँदी आदि को लूट कर गजनी ले जाया गया ।मथुरा का प्रदेश इस काल में सम्भवतः दिल्ली के तोमर राजाओं के राज्य क्षेत्र में था , पर वे न थानेसर की तुर्कों से रक्षा कर सके थे और न मथुरा की।मथुरा को हस्तगत कर महमूद ने पू...