जादों /जादौन (हिन्दी ) /पौराणिक यादव (संस्कृति शब्द ) चंद्रवंशी क्षत्रियों का ऐतिहासिक शोध --
जादों /जादौन (हिन्दी ) /पौराणिक यादव (संस्कृति भाषा ) चंद्रवंशी क्षत्रियों का ऐतिहासिक शोध --- ब्रज की इस प्राचीन जाति के लोग चंद्रवंशी क्षत्रिय हैं इनका मूल पुरुष यदु था, जिसके नाम पर इस जाति के लोग यदुवंशी या यादव कहे जाते थे , जो आजकल जादों क्षत्रिय (राजपूत ) कहे जातें हैं । कैसे कहलाये ब्रज में चन्द्रवंशी राजा ययाति के पुत्र यदु के क्षत्रिय वंशज "यादव " से जादों(जादौन) - ----- महाराजा नहुष पुत्र ययाति एवं दैत्य गुरु शुक्राचार्य की पुत्री देवयानी के पुत्र यदु के वंशज कालान्तर में यादव से जादों कैसे तथा कब से कहलाये इस का विवरण आज के समय में जानना अति आवश्यक हो गया है। क्यों कि आजकल कुछ विशेष जातियों के लोग अपने स्तर को ऊँचा उठाने हेतु सनातन धर्म एवं सभ्यता के रक्षक क्षत्रियों के गौरवशाली पौराणिक इतिहास की वंशावलियों में येन -केन प्रकारेण अपने पूर्वजों के नामों को जोड़कर आज के समाजों को भृमित करने के लिए अपना नया झूठा इतिहास बनाने में बहुतायत से लगे हुए है।हालांकि वास्तविकता सभी जानते है ।आश्चर्य की बात तो ये है कि वे सदियों से चले आ रहे सनातन हि...
Comments
Post a Comment